गुवाहाटी टेस्ट: सचिन की कप्तानी में साउथ अफ्रीका भारत को टेस्ट में कर चुकी है क्लीन स्वीप

नई दिल्ली/अनबायस्ड स्ट्रिंगर्स। गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में शुरू हुई भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खासा रोमांचक मोड़ लेकर आया है। अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, और उनकी टीम के ओपनर एडेन मार्करम तथा रयान रिकेल्टन क्रीज पर हैं, जो मजबूत शुरुआत देने की कोशिश कर रहे हैं।

भारत ने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। शुभमन गिल की जगह नीतीश रेड्डी को मौका मिला है, जबकि अक्षर पटेल की जगह साई सुदर्शन टीम में शामिल हुए हैं। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका ने कॉर्बिन बोश की जगह स्पिनर सेनुरन मुथुसामी को टीम में लिया है। ऐसे में अफ्रीकी टीम तीन स्पिनरों के साथ उतरी है, जिनमें केशव महाराज और साइमन हार्मर भी शामिल हैं।

भारत की आज की संभावित एकादश है: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, साई सुदर्शन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। साउथ अफ्रीका की टीम में हैं: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जान्सेन, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज।

गुवाहाटी टेस्ट में क्रिकेट का एक नया दौर शुरू हुआ है, जहां मैच के पांच दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खेलेंगे, बीच में टी-ब्रेक और लंच ब्रेक की नई व्यवस्था के साथ। जरूरत पड़ने पर खेल को आधे घंटे तक बढ़ाया भी जा सकता है।

इतिहास की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने भारत को टेस्ट में क्लीन स्वीप सिर्फ एक बार किया है, वह भी 1999-2000 सीरीज में। उस समय भारत के कप्तान सचिन तेंदुलकर थे, जबकि साउथ अफ्रीका की कप्तानी हांसी क्रोनिये ने की थी। उस सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2-0 से भारतीयों को हराया था, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास का एक महत्वपूर्ण पल था।

पिछले टेस्ट में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हराकर 15 साल बाद भारत में टेस्ट जीत दर्ज की थी। भारत को जीत के लिए 124 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन शुभमन गिल 93 पर आउट हो गए थे। फिलहाल सीरीज 1-0 साउथ अफ्रीका के नाम है, और भारत गुवाहाटी में वापसी की कोशिश में है।

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 45 टेस्ट हुए हैं, जिसमें भारत ने 16 मैच जीते, 19 हारे और 10 ड्रॉ हुए। भारत में खेले गए 20 टेस्ट में भारत 11 बार विजेता रहा है। गुवाहाटी टेस्ट दोनों टीमों की इस पुरानी प्रतिद्वंद्विता का नया पन्ना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.